- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है और उसके साथ ही भाजपा की पहली लिस्ट सामने आने के बाद दूसरी लिस्ट को लेकर दिल्ली में बड़ी बैठक आयोजित हुई है। बताया जा रहा है की मंगलवार को जेपी नड्डा और शाह की मौजूदीगी में ये बैठक चली। बैठक में शेष उम्मीदवारों के नाम तय करने की कवायद के तहत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत राज्य के कई नेता भी मौजूद रहे।
मीडिया रिपेार्ट्स की माने तो करीब छह घंटे तक चली बैठक में राजे के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, गजेंद्र सिंह शेखावत और अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहें।
भाजपा ने 200 सदस्यीय राजस्थान विधानसभा के चुनाव के लिए सात सांसदों समेत 41 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान पहले कर दिया है। वहीं बाकी बचे 159 नामों के लिए लिए मंथन चला है। बताया जा रहा है की इस लिस्ट में कई सांसदों को टिकट दिया जा सकता है।
pc- navbharat