Rajasthan Elections 2023: गहलोत और पायलट के सामने इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी भाजपा, आप भी जान ले नाम

Shivkishore | Thursday, 02 Nov 2023 11:50:47 AM
Rajasthan Elections 2023: BJP will field these candidates against Gehlot and Pilot, you also know the names

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावें के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है और उसके अनुसार 6 नवंबर नामांकन पत्र जमा करवाने की आखिरी तारीख है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस दोनों की ही और से अभी उम्मीदवारों की सूची आना बाकी है। इधर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने बुधवार को राजस्थान की बची हुई सीटों के टिकटों पर मंथन किया है।

ऐसे में राजस्थान की 200 विधानसभा सीटों में बची हुई 76 विधानसभा सीटों के लिए विचार-विमर्श के बाद सूची अंतिम रूप से तैयार हो चुकी है। सूत्रों की माने तो राजस्थान के 40 से 50 उम्मीदवारों की तीसरी सूची पार्टी किसी भी समय जारी कर सकती है। बैठक में राजस्थान चुनाव के लिए विशेष रूप से रणनीति पर भी मंथन हुआ है। 

बता दें की राजस्थान में पार्टी अब तक दो सूचियों में 124 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि तीसरी सूची में कांग्रेस से आए कुछ चेहरों को भी मौका मिल सकता है। साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह को सीएम के सामने सरदापुरा से उतारा जा सकता है तो वहीं टोंक से सवाई माधोपुर सांसद जोनपुरिया को मौका मिल सकता है। 

pc- danik bhaskar



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.