- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट पर आज मंथन करेगी। बता दें की आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने जा रही है और इस बैठक में तीसरी लिस्ट और बचे हुए उम्मीदवारों के नामों पर मंथन होगा। बता दें की राजस्थान विधान सभा चुनाव को लेकर भाजपा अपने उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर चुकी है।
इन दो सूचियों में पार्टी अब तक कुल मिलाकर अपने 124 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है। प्रदेश की 200 सदस्यीय विधान सभा के लिए भाजपा को अभी 76 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का चयन करना बाकी है। इन सीटों में वैसे तो कई बड़ी सीटें है लेकिन दो सीट सरदारपुरा और टोंक भाजपा के लिए बड़ी है।
भाजपा सीएम अशोक गहलोत, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सीट पर भी प्रत्याशी की तलाश पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है की भाजपा यहां से अपने किन्ही दो मौजूदा सांसदों को मैदान में उतार सकती है। पहली लिस्ट में भाजपा ने जहां 7 सांसदों को टिकट दिया था वहीं दूसरी में एक भी सांसद का नंबर नहीं लग सका है। ऐसे में अनुमान है की भाजपा ने इन सीटों पर सांसदों को उतार सकती है।
PC- sundayguardianlive.com