- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा ने सबसे पहले अपनी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था और उसके बाद बाद में कांग्रेस ने। ऐसे में कांग्रेस अब भाजपा से आगे है और लगभग 156 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं भाजपा अब अपने तीसरी लिस्ट की तैयारी में है। बताया जा रहा है की भाजपा आज अपनी तीसरी सूची जारी करेगी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की बची हुई सभी 76 विधान सभा सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की गई। खबरों की माने तो चुनाव समिति ने 40 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भाजपा मुख्यालय में राजस्थान उम्मीदवारों को लेकर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, राजस्थान चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी, राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया मौजूद रहे।
pc- thequint.com