- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों में इस बार मतदाताओं ने रिकॉर्ड बनाया है। यह राज्य के इतिहास का अब तक का दूसरा सर्वाधिक मतदान है। बता दें की इस बार लोगों ने बढ़चकढ़कर चुनावों में मतदान किया है। 25 नवंबर को हुए चुनाव में राजस्थान के 199 विधानसभा सीटों में 117 सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में बड़ा इजाफा देखने को मिला है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 82 विधानसभा सीटें ऐसी हैं, जहां पिछली बार की तुलना में इस बार कम वोटिंग हुई है। वैसे कांटे की टक्कर वाली लक्ष्मणगढ़, शिव, तिजारा, तारानगर, बसेड़ी, सवाईमाधोपुर, हवामहल, पोकरण, मांडल, खंडेला जैसी कई सीटों पर 2018 के के मुकाबले इस बार ज्यादा वोटिंग हुई है।
वैसे अगर पुराने ट्रेंड को आधार माना जाए, तो यह सत्ता में बदलाव का संकेत माना जा सकता है। ऐसे में यह होता आया है। की जब जबह वोट प्रतिशतम बढ़ा है तो राजस्थान में सत्ता का परिवर्तन हुआ है। ऐसे में अब 3 दिसंबर को की पता लगेगा की आगे क्या होगा।
pc- india today