- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा ने विधानसभा चुनावों के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने इसे संकल्प पत्र का नाम दिया है। इस घोषणा पत्र में भाजपा ने बड़े बड़े वादे किए है। जिसमें युवाओं को पांच साल में 2.50 लाख सरकारी नौकरी देने और गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में रसोई गैस सिलिंडर देने का वादा किया गया है।
इसके साथ ही भाजपा ने यह भी कहा है कि वह पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को केंद्र सरकार के साथ मिलकर पूरा करेगी। बता दें की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने जयपुर में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023’ का विमोचन किया।
इस संकल्प पत्र की मुख्य बातों में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ के तहत किसानों के लिए वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना करना, गेहूं की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के ऊपर बोनस देकर 2,700 रुपये प्रति क्विंटल पर खरीदने की व्यवस्था करना, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गरीब परिवारों की बालिकाओं को कुल दो लाख रुपये की वित्तीय सहायता देना, सभी गरीब परिवारों की महिलाओं को 450 रुपये में एलपीजी सिलिंडर देना, अगले पांच वर्षों में प्रदेश के युवाओं को 2.50 लाख सरकारी नौकरी देना और पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए सभी भ्रष्टाचार के मामलों पर श्वेत पत्र लाना शामिल है।
pc- india.com