- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए अब मात्र कुछ और समय शेष है और ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश के नेता लगातार अपने चुनाव क्षेत्रों में प्रचार कर रहे है और साथ ही साथ जीत के दावें भी कर रहे है। ऐसे में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और टोंक से कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने की बात को दोहराया है।
राजस्थान में बनाएंगे सरकार
बता दें की अपने चुनावी क्षेत्र में प्रचार के दौरान एक बार फिर से सचिन पायलट ने कहा की राजस्थान में सरकार बनाने जा रहे है और पुरानी परंपरा को तोड़ने जा रहे है। उन्हों कहा हम छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में तो सरकार बनाएंगे ही राजस्थान में भी इस बार रिवाज टूटेगा और कांग्रेस पार्टी का शासन दोबारा राजस्थान में होगा।
उन्होंने इसके साथ ही भाजपा पर निशाना साधा और कहा की ये चुनाव विकास के नाम पर लड़ा जा रहा है। लेकिन बीजेपी ने कई बार इसे डायवर्ट करने की कोशिश की है। वह ऐसे मुद्दे उठाते हैं जो जज्बाती हैं और ध्यान भटकाने वाले हैं। वो ईडी सीबीआई, मजहब की बात करते हैं, लेकिन जनता इस बार फोकस्ड है वो गवर्नेंस चाहती है।
pc- ndtv.in