- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव हो चुके है और इसके साथ ही अब 3 दिसंबर को परिणाम भी आ जाएंगे। ऐसे में धीरे धीरे सियासत का पारा भी चढ़ने लगा है। उधर, कांग्रेस सरकार फिर से रिपीट होती है तो कौन मुख्यमंत्री होगा? यह सवाल फिर चर्चाओं में आ गया है। वैसे सीएम गहलोत पहले भी कह चुके है की ये कुर्सी मुझे छोड़ना हीं नहीं चाहती है।
ऐसे में एक बार फिर से अशोक गहलोत ने यही बयान देकर नई चर्चा शुरू कर दी है और चौथी बार मुख्यमंत्री बनने का दावा पेश कर दिया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो मंगलवार को सीएम गहलोत ने तेलंगाना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवाल के जवाब में कहा कि यह मुख्यमंत्री की कुर्सी मुझे नहीं छोड़ रही है और लगता है यह आगे भी नहीं छोड़ेगी।
ऐसे में सियासत में अब साफ माना जा रहा है कि अशोक गहलोत फिर से चौथी बार मुख्यमंत्री बनना चाहते है। इशारों में गहलोत की ओर से सीएम बनने की दावेदारी के बाद सियासी गलियारों में यह खबर अब जोरो पर है।
pc- abp news