- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और उसके साथ ही अब पार्टिया चुनाव प्रचार में पूरे जोश के साथ उतरने वाली है। इधर सोमवार को सीएम गहलोत के नामांकन के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे ने सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने नामांकन सभा को संबोधित करते हुए भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला।
उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार कांग्रेस के नेताओं को सता रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा कि सभी गहलोत के काम को अच्छा मानते हैं, वो पानी की तरह है, जैसा रंग डालो वैसा हो जाते है।
गहलोत के कामों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि काम करने वाले व्यक्ति को कहीं भी बैठाओ, वह काम करता है। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गहलोत की तारीफों का पुल बांधते कहा, गहलोत गरीबों के दुख और दर्द को समझने वाले और आपके इलाके के फेमस नेता हैं।
pc- abp news