Rajasthan Elections 2023: इंडिया के विश्वकप हारते ही पीएम मोदी आए नेताओं के निशाने पर, बेनीवाल ने बता दिया मोदी को हार का....

Shivkishore | Monday, 20 Nov 2023 09:32:59 AM
Rajasthan Elections 2023: As soon as India lost the World Cup, PM Modi came under attack from the leaders, Beniwal told Modi about the defeat....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनाव चल रहे है, लेकिन बीच में जहग विश्वकप ने भी ले ली है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए विश्व कप मैच से पहले जहां पीएम ने कांग्रेस को निशान पर लिया तो वही इंडिया के विश्वकप हार जाने के बाद आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पीएम मोदी पर बयान दिया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो हनुमान बेनीवाल ने भारत की हार का लेकर एक चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी पर बयान दिया है। बेनीवाल ने मंच पर बैठे लोगों से पूछा कि कितने विकेट गिर गए, जिसके बाद वह पीएम पर तंज कसते हुए कहते हैं कि पीएम भी मैच देखने गए होंगे. जिस पर मंच पर बैठे लोग बताया कि पीएम के कारण भारत हार गया।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनीवाल ने कहा फिर तो भारत को हारना ही था मोदी तो हार का जनरेटर है। आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मैच हरा दिया है, विश्वकप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा था। जिसे देखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचे थे।  

pc- abp news
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.