Rajasthan Elections 2023: गहलोत सरकार पर अमित शाह ने लगा दिए गंभीर आरोप, सीएम सुनेंगे तो हो जाएंगे....

Shivkishore | Friday, 24 Nov 2023 12:19:15 PM
Rajasthan Elections 2023: Amit Shah made serious allegations against Gehlot government, if CM listens then things will happen....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में मतदान के लिए आज का समय और बचा है। शनिवार को सुबह से मतदान शुरू हो जाएगा। इसके पहले दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे है। राजस्थान में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अमित शाह ने गहलोत सरकार पर निशाना साधा। 

उन्होंने दावा किया कि राजस्थान के हर कोने से कांग्रेस हारेगी और भाजपा अगली सरकार का गठन करेगी। शाह ने गहलोत सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता इससे काफी परेशान है। जयपुर में मीडिया से बात  करते हुए शाह ने कहा राजस्थान सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के कारण दंगाइयों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

वहीं, अशोक गहलोत द्वारा घोषित की गई सात गारंटियों पर शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री के पास अपनी कोई गारंटी नहीं है, वह क्या गारंटी दे रहे हैं। इस दौरान अमित शाह ने राम मंदिर और धारा 370 का भी उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के पास सबके कठिन संकल्पों को पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड है।

pc- punjabkesari.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.