- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है नेता चुनाव प्रचार में जुट चुके है और बड़े बड़े नेता अब प्रदेश का दौरा कर रहे है। ऐसे में भाजपा ने भी अपने स्टार प्रचारक अमित शाह को मैदान में उतार दिया है। कुचामन में आम सभा को संबोधित करते हुए शाह ने आखिरकार मान लिया की अशोक गहलोत जादूगर है। हालांकि उन्होंने ये चुटकी लेते हुए कहा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत के जादू से पुराने जुड़ाव का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, उन्होंने कानून-व्यवस्था, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली और वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को गायब कर दिया है, और यह केवल एक जादूगर ही कर सकता है।
बता दें कि अशोक गहलोत का जन्म जोधपुर में पेशेवर जादूगरों के परिवार में हुआ था। वह बचपन में अपने पिता के साथ मैजिक शो में जाया करते थे, और परफॉर्मेंस के दौरान उनकी सहायता करते थे। इसके अलावा गहलोत को राजनीति का जादूगर भी कहा जाता है।
pc- moneycontrol.com