- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने और तारीखों के नजदीक आने के साथ ही अब बयानबाजी का दौर भी शुरू हो चुका है। ये दौर अब उस स्तर तक जाएगी की नेता एक दूसरे पर ऐसे ऐस आरोप प्रत्यारोन लगाएंगे जो सोचे भी नहीं होंगे। इधर भाजपा की पहली लिस्ट आने के बाद अब भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का एक बड़ा बयान भी सामने आया है।
सीपी जोशी ने कहा कि टिकट आवंटन का निर्णय सामूहिक रूप से लिया गया है। जोशी ने उम्मीद जताई कि पार्टी के बैनर तले सभी एक साथ आएंगे। हालांकि, कई निर्वाचन क्षेत्रों में टिकट वितरण को लेकर असंतोष सामने आया है। जोशी ने कांग्रेस पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है।
सीपी जोशी ने कहा की कहा कि भारत निर्वाचन आयोग को अब तक के विज्ञापनों में मुख्यमंत्री की तस्वीरों को नहीं हटाने पर संज्ञान लेना चाहिए। ताकी आचार संहिता का किसी भी तरीके से कोई उल्लंघन ना हो।
pc- abp news