- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के परिणाम रविवार को आएंगे, लेकिन उसके पहले ही राजस्थान में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की। बता दें की इसके एक दिन पूर्व ही सीएम अशोक गहलोत ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वसुंधरा राजे की इस सक्रियता के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। सूत्र बता रहे हैं कि उन्हें आलाकमान की ओर से ज़रूरी निर्देश दिये गये हैं, इनमें निर्दलीय और दूसरी छोटी पार्टियों के विधायकों से संपर्क का भी सिलसिला है। बता दें कि वे पूरी तरह से एक्टिव हो चुकी है।
बता दें की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी एक दिन पूर्व प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी। इसकी जानकारी सीएम गहलोत ने एक्स पर ट्वीट कर के दी थी। सीएम गहलोत ने एक्स पर लिखा है कि राज्यपाल कलराज से मुलाकात करने के दौरान प्रदेश के महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा की।
pc- jagran