- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। भाजपा ने और कांग्रेस ने अपने कई प्रत्याशियों के टिकट काट दिए है। ऐसे मेें वसुंधरा राजे के बहुत करीबी माने जाने वाले युनूस खान का भी टिकट कटा है। लेकिन उन्होंने अब नागौर की डीडवाना विधानसभा सीट निर्दलीय पर्चा भर दिया है।
इस बीच युनूस खान ने कहा, हर राजनीतिक दल में एक सिस्टम होता है इसमें वे अपने विवेक से उम्मीदवार का चयन करते हैं। जब बीजेपी ने डीडवाना में अपना प्रत्याशी चुना तो उन्होंने अपने विवेक से फैसला लिया, इसका मैं स्वागत करता हूं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो युनूस खान ने कहा बीजेपी ने मेरा टिकट काटा, मुझे इस पर नाराजगी नहीं है। सवाल ये पैदा होता है कि जनभावना जो है जनमानस उसका क्या विचार है। क्योंकि सबसे बड़ा फैसला करने वाला परमात्मा है। उसके बाद दल हैं, लेकिन मेरी नजर में सबसे बड़ी जनता है। युनूस खान ने ये भी कहा, ये चुनाव मैं नहीं लड़ रहा ये चुनाव डीडवाना की जनता यहां के मान, सम्मान और स्वाभिमान के लिए जनता खुद लड़ रही है।
pc- newsofrajasthan.com