- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव परिणाम आ चुके है और उसके साथ ही संसद का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो गया है। ऐसे में अभी तक सीएम फेस का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन जिस नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है वो नाम है बाबा बालकनाथ का। ऐसे में बालकनाथ संसद सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गए। बता दें की बालकनाथ अलवर से सांसद भी है।
इसी बीच संसद परिसर में सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान परिसर में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी और महंत बालकनाथ के बीच मुलाकात हो गई। इस दौरान चौधरी ने मजाकिया अंदाज में पूछा, ‘राजस्थान के नए सीएम बन रहे हैं न। इस पर बालकनाथ सिर्फ मुस्कुराए और आगे बढ़ गए। सांसद बालकनाथ को विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने तिजारा सीट से उम्मीदवार बनाया था जहां से वो चुनाव में जीते हैं। इस जीत के बाद बालकनाथ दिल्ली पहुंचे थे।
बता दें, राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ का नाम भी सीएम रेस में चल रहा है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से तुलना करते हुए उन्हें राजस्थान का योगी बताया जा रहा है।
pc- abp news