- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी हो चुका है और 30 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इधर भाजपा और कांग्रेस ने अभी तक भी अपने पूरे उम्मीदवारों के नामों का ऐलान नहीं किया है। दिल्ली में दोनों ही पार्टियों के नेताओं का मंथन जारी है। माना जा रहा है की कांग्रेस की चौथी लिस्ट आज शाम तक जारी हो सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में सोमवार को हुई। इसमें बचे हुए 106 उम्मीदवारों पर चर्चा हुई है। इसके बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि 64 सीटों पर तस्वीर साफ हो सकती है।
कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में तकरीबन 64 नाम पर विस्तार से चर्चा हुई। इसके बाद अब कई नाम लगभग तय माने जा रहे हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस की आज शाम तक चौथी लिस्ट सामने आ सकती है।
pc- moneycontrol.com/