Rajasthan Election 2023: शिवराज और रमन को टिकट, लेकिन वसुंधरा राजे को रखा वेटिंग में,क्या है इसके कारण?

Shivkishore | Wednesday, 11 Oct 2023 09:32:12 AM
Rajasthan Election 2023: Tickets to Shivraj and Raman, but Vasundhara Raje kept in waiting list, what is the reason for this?

इंटरनेट डेस्क। इस साल के नवंबर महीने में देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है और उसके साथ ही भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। हालांकि पांच राज्यों में से तीन राज्य भाजपा के लिए नाक का सवाल बने हुए है और उनमें से है मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़।

भाजपा की और से जारी लिस्टों में बड़े बड़े नेताओं के नाम भी सामने आ चुके है। मध्य प्रदेश से सीएम शिवराज सिंह को भी टिकट मिल चुका है और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को भी टिकट मिल चुका है। लेकिन अब इंतजार वसुंधरा राजे को है। ऐसा इसलिए की इस बार उनके नाम को लेकर संशय चल रहा है।

हालांकि, राजस्थान में भाजपा की चुनावी रणनीति काफी अलग दिख रही है। अभी तक भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे  के लिए टिकट की घोषणा नहीं की है। पार्टी ने अब तक उनकी सीट झालरापाटन से भी किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की। यह पूर्व सीएम राजे की पारंपरिक सीट है।

pc- vasundhararaje.in


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.