- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावी बिगुल बज चुका है तारीखों का ऐलान हो चुका है और उसके साथ ही राजनीतिक पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। सब अपनी अपनी जीत के दावे भी कर रहे है। लेकिन जनता सीएम पद के लिए सबसे ज्यादा किसे पसंद करती है ये भी बात सामने आ गई है। राजस्थान की जनता ने ये भी बता दिया है की अगर कोई सीएम बनता है तो वो किसे सबसे ज्यादा पसंद करते है।
वैसे राजस्थान में कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस का दावेदार किसी को नहीं बनाया गया है। लेकिन अशोक गहलोत और सचिन पायलट ही यहां से सीएम पद के दावेदार है। वहीं बीजेपी की तरफ से इस बार किसी को दावेदार नहीं बनाया गया है। लेकिन वसुंधरा राजे के समर्थक उन्हें ही मुख्यमंत्री पद की प्रबल दावेदार मान रहे है।
सीएम पद की पहली पसंद कौन?
इस बीच एबीपी न्यूज और सी वोटर ने इसको लेकर सर्वे किया है जिसमें पता लगा है की बतौर मुख्यमंत्री जनता की पहली पसंद अशोक गहलोत है। 34 फीसदी लोगों ने उन्हें सीएम फेस की पहली पसंद बताया है। जबकि 22 प्रतिशत लोगों ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री पद की पसंद बताया है। वहीं सचिन पायलट को 18 फीसदी लोगों ने सीएम पद की पसंद बताया है।
pc- news18 hindi