- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच में सीएम गहलोत के खास और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। जी हां राजस्थान में पेपर लीक मामले में ईडी आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास पर पहुंच गई है। ईडी ने पेपर लीक मामले में कई जगह छापे मारे और कार्रवाई को अंजाम दिया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ईडी ने आज अलसुबह डोटासरा के सीकर और जयपुर आवास पर छापे मारे हैं। ईडी की कुल 12 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई चल रही है। जिनमें जयपुर में तीन और सीकर में दो ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है। बताया जा रहा है की पेपर लीक मामने में गोविंद सिंह डोटासरा से पूछताछ भी चल रही है।
वहीं सीएम अशोक गहलोत ने आज दोपहर में प्रेस वार्ता बुलाई है। बता दें की पेपर लीक मामले को बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा लगातार उठा रहे हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो एक कोचिंग संस्थान पर भी छापा मारा गया है और वहां से मिले दस्तावेजों के आधार पर ही डोटासरा से के यहां कार्रवाई हुई है।
PC- ABP NEWS