- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है और ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्री राजेन्द्र यादव के आवास और पारिवारिक रिश्तेदारों के यहां ईडी ने रेड डाल दी, खबरों की माने तो मंगलवार को यह कार्रवाई हुई। ईडी ने मंत्री के आवास, कोटपूतली स्थित फैक्ट्री पर छापा मारा।
मीडिया रिपोटर्स की मानेे तो मंत्री के दोनों बेटों के आवास पर भी तलाशी ली गई। मंत्री के आवास पर भी तलाशी ली गई। इस दौरान दो अलमारियों और एक बक्से की चाबियां नहीं मिलने पर ईडी के अफसरों ने मंत्री के सामने ही अलमारियों और बक्शों के ताले तुड़वाए और उनमें रखे दस्तावेज जब्त कर लिए।
वहीं ईडी के अफसरों के जाने के बाद मंत्री राजेन्द्र यादव की ओर से सरकारी आवास पर प्रेस कांफ्रेंस बुलाई। इस दौरान यादव ने कहा कि पैकेजिंग का काम उनका पुराना व्यापार है जो राजस्थान के साथ उत्तराखंड और दिल्ली में भी चलता है। सर्च की कार्रवाई में कोई दिक्कत नहीं है लेकिन अगर दुर्भावना की वजह से बेवजह परेशान करना गलत है।
pc- news 24 india,abp news