- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगले तीन से चार दिनों में राजस्थान में विधानसभा चुनावों को लेकर घोषणा हो सकती है और उसके साथ ही चुनावी चौसर भी बिछ जाएगी, नेताओं का पार्टियों में आने जाने का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। ऐसे में लंबे समय से बीजेपी से बाहर रहकर फिर से बीजेपी में शामिल होने वाले देवी सिंह भाटी के सुर भी अब बदले बदले से लग रहे है।
पहले देवी सिंह भाटी लगातार वसुंधरा राजे को सीएम चेहरा घोषित करने की मांग कर रहे थे, हालांकि अब उनके सुर बदल चुके है। बीजेपी में शामिल हुए पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी जब बाड़मेर पहुंचे तो उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी राज्य में पार्टी सीएम चेहरा घोषित नहीं कर रही है, मुझे लगा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को केंद्रीय नेतृत्व से पूरा सहयोग मिल रहा है। ऐसे में मुझे लग रहा है कि आगे भी उन्हें हर तरह की निर्णायक भूमिका में रखा जाएगा और उनका सहयोग लिया जाएगा।
वहीं देवी सिंह भाटी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस 10 से ज्यादा सीट नहीं जीत पाएगी। बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर देवी सिंह भाटी ने कहा, केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से निर्देश आया कि जो भी पार्टी से जुड़ना चाहता है, उन सबको पार्टी से जोड़ो। शायद मुझको लेकर भी उन्होंने उचित समझा और मुझे कहा, जिसके बाद मैंने सदस्यता ले ली।
pc- d bhaskar