- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जल्द ही कैबिनेट का गठन होने वाला है और उसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई है। लेकिन अभी कयास ये लगाए जा रहे है की लगभग 27 लोग नए मंत्रिमंडल में शपथ ले सकते है। लेकिन अब मंत्रिमंडल को लेकर नया खुलासा किया खुद भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो श्रीगंगानगर में राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि अभी छोटा मंत्रिमंडल आएगा, बाद में इसका विस्तार किया जाएगा। इस बयान के बाद अब नए विधायकों के बीच में चर्चा चल पड़ी है की किस का नंबर लगने को है और कौन इससे दूर रहने वाला है।
वहीं सीपी जोशी की यह बात यह इशारा भी कर रही है कि छोटा मंत्रिमंडल में अनुभवी और दिग्गज नेताओं को जगह मिलने की कम संभवानाएं है। श्रीगंगानगर में मीडिया से बात करते हुए जोशी ने कहा उनके लिए करणपुर विधानसभा चुनाव काफी अहमियत रखता है।
pc- jagran
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।