Rajasthan: कांग्रेस का चुनावी शंखनाद आज, राहुल गांधी आएंगे बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम, सीएम गहलोत भी रहेंगे मौजूद

Shivkishore | Wednesday, 09 Aug 2023 08:48:15 AM
Rajasthan: Congress's election campaign today, Rahul Gandhi will visit Mangarh Dham in Banswara, CM Gehlot will also be present

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों का आगाज कांग्रेस आज से करने जा रही है। आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आदिवासियों के सबसे बड़े आस्था के धाम बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ आएंगे साथ ही यहां एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी को जेड प्लस सिक्योरिटी नहीं दी गई है, लेकिन उनकी सुरक्षा में किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ी गई है। गांधी की इस सभा में 1000 से भी ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। वहीं करीबी सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान होंगे। राहुल गांधी की सभा के लिए डेढ़ लाख स्क्वायर फीट में पंडाल बनाया गया है। जिसमें करीब डेढ़ लाख लोग बैठ सकते हैं।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी के साथ में सीएम अशोक गहलोत भी आज मानगढ़ आएंगे। आपको बता दें कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से दावा किया गया है कि इस सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अब तक हुई सभाओं या रैलियों से ज्यादा लोग आंएगे। 

pc- abp news



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.