- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में आने वाले 2 महीने में विधानसभा चुनाव होंगे। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे पर हमलावर हो रही है। वहीं राजस्थान में कानून व्यवस्था बिगड़ने के दावों को लेकर भाजपा पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने हमला बोला है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी राजस्थान को बदनाम करने का काम कर रही है।
असम से कांग्रेस सांसद गोगोई ने दावा किया कि अपराध के मामले में बीजेपी शासित मध्य प्रदेश की स्थिति राजस्थान से कहीं ज्यादा खराब है, बता दें की जयपुर में संवाददाताओं से बात करते हुए गोगोई ने कहा, मध्यप्रदेश में अपराध राजस्थान की तुलना में बहुत अधिक है, दुख की बात यह है कि बीजेपी राजस्थान को बदनाम करने पर तुली है।
उधर बीजेपी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप और हत्या जैसे मामले सामने आ रहे है। लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे कभी कुछ कहने की जहमत नहीं उठाते है। अरुण सिंह ने कहा था, इस तरह के जघन्य अपराध केवल राजस्थान में सामने आ रहे हैं।
pc- theruralpress.in