- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के विधानसभा चुनावों को लेकर आज यह तय हो जाएगा की किस दिन वोटिंग होगी और किस दिन परिणाम आएंगे। ऐसे में कांग्रेस अब भाजपा को घेरने की पूरी तैयारी में है। आने वाले दिनों में कांग्रेस लगातार एक ऐसे मुद्दे पर भाजपा को घेरने की तैयारी में है जिसमें प्रदेश के नेता ही नहीं बल्कि पीएम को भी निशाने पर लिया जा सकें।
जी हां इस बार कांग्रेस ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट को पूर्वी राजस्थान में सबसे बड़ा मुद्दा बनाएगी। लिहाजा कांग्रेस अपने चुनाव अभियान का आगाज पूर्वी राजस्थान से इस मुद्दे से ही करेगी। पार्टी ने 16 अक्टूबर से ईआरसीपी पर बीजेपी के खिलाफ वादा खिलाफी यात्रा निकालने का ऐलान कर अपने मंसूबे साफ कर दिये हैं।
बता दें की कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों की पूर्वी राजस्थान के नेताओं के साथ रविवार को हुई मैराथन बैठक के बीजेपी के खिलाफ जन आंदोलन का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ईआरसीपी पर राजस्थान की जनता को गुमराह किया है।
pc- newsclick.in