- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की गहमा गहमी शुरू हो चुकी है और जल्द ही घोषणा भी हो सकती है। चर्चा है की मार्च के पहले या दूसरे सप्ताह में लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में पार्टियां अब चुनावी मोड़ में आ चुकी है। इधर राजस्था में भी कांग्रेस इस बार पूरा दमखम लगा रही है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान में कांग्रसे पिछले 10 वर्षों का सूखा खत्म करना चाहती है। मोदी की दोनों सरकारों में कांग्रेस का राजस्थान से एक भी सांसद नहीं बन सका है। ऐसे में कांग्रेेस इस बार लोकसभा में चुनाव जीतने की तैयारी कर रही है। ऐसे में खबरें है की पार्टी कई जीते हुए विधायकों और दिग्गजों को टिकट दे सकती है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जोधपुर, गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर, बायतु विधायक हरीश चौधरी को जैसलमेर बाड़मेर से चुनाव मैदान में उतार सकती है। इसी तरह बीकानेर लोकसभा सीट से गोविंदराम मेघवाल के चुनाव लडवाया जा सकता है। वहीं सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह और अशोक चांदना को भी मैदान में उतारा जा सकता है।
pc- india today
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।