- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के लिए आज तारीखों का ऐलान होने जा रहा है। बता दें की केंद्रीय चुनाव आयोग की दिल्ली में आज बड़ी बैठक होने जा रही है और उसके बाद तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा। देश के पांच राज्यों में ये विधानसभा चुनाव होंगे जिनमें राजस्थान भी शामिल है।
सूत्रों की माने तो राजस्थान में दीपावली यानी के नवंबर के दूसरे हफ्ता के बादी में चुनाव हो सकते है। इसके बारे में भी आज पता लग जाएगा। पिछली बार की तरह राजस्थान में एक चरण में चुनाव कराया जा सकता है। हालांकि सुरक्षा कारणों को देखते हुए आयोग और भी फैसला ले सकता है।
बता दें की पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में राजस्थान, मध्य प्रदेश, मिजोरम, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ शामिल है। इन राज्यों में आज चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लग जाएगी। इसके साथ ही आयोग इन राज्यों में चुनाव अलग अलग तारीख को करवाएगा लेकिन, चुनाव परिणाम सभी राज्यों के एक दिन आ सकते है।
pc- IBC24