- SHARE
-
इंटरनट डेस्क। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर केंद्रीय चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है और पर्यवेक्षकों की बैठक भी हो चुकी है। ऐसे में अब दो से तीन दिन में कभी भी चुनावों की तारीखों की घोषणा हो सकती है। 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं।
मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, इन राज्यों में चुनावों के लिए 9 नवंबर को चुनावी तारीखों का ऐलान हो सकता है और उस दिन से ही आचार संहिता भी लग जाएगी। सूत्रों की माने तो आयोग दीपावली के बाद 15 नवंबर से 7 दिसंबर तक मतदान करवा सकता है।
वैसे बता दें की आयोग राजस्थान,मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलंगाना में चुनाव एक फेज में करवा सकता है जबकी छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव हो सकता है। सभी राज्यों में अलग अलग डेट को मतदान का ऐलान हो सकता है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा से पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक की।
pc- abp live