Rajasthan: चुनावों से पहले सीएम का मास्टर स्ट्रोक, राजस्थान में भी होगी जातिगत जनगणना

Shivkishore | Saturday, 07 Oct 2023 09:41:11 AM
Rajasthan: CM's master stroke before elections, caste census will be conducted in Rajasthan also

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले पहले गहलोत सरकार बड़े बड़े फैसले करने पर लगी है। जहां शुक्रवार को 3 और नए जिले बनाने की घोषणा की गई वहीं अब कोर कमेटी ने एक बड़ा फैसला किया है और वो ये की बिहार की तरह राजस्थान सरकार भी जातिगत जनगणना करवाएगी। मीडिया रिपोटर्स की माने तो कोर कमेटी की बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीएम गहलोत ने कोर कमेटी की बैठक के बाद कहा कि बहुत अच्छी मीटिंग रही, हमने विस्तार से चर्चा की, मुख्य फैसला बहुत महत्वपूर्ण किया है। रायपुर महा अधिवेशन में जो प्रस्ताव पास हुआ था उसके आधार पर राजस्थान सरकार भी बिहार की तरह जातिगत जनगणना करवाएगी। 

सीएम गहलोत ने कहा-जातिगत जनगणना का सरकार ने फैसला कर लिया है। बिहार के पैटर्न पर जातिगत जनगणना होगी। इस मौके पर पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा हमारा कैंपेन हर बूथ वार चलेगा, हमारा नारा होगा, काम किए दिल से, कांग्रेस फिर से।

pc- abp news


 
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.