- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस वर्ष के अंत में होने है और ऐसे में मौके पर सीएम अशोक गहलोत अपने हाथ से ऐसा कोई मौका नहीं जाने देना चाहते है जो उनकी पार्टी को और सरकार को नुकसान दे। ऐसे में गहलोत इस समय वो सब काम कर रहे है जिससे की उनकी सरकार रिपीट हो सके।
ऐसे में खबरे सामने आ रही है की राजस्थान में जल्द ही चुनावों से पहले मंत्रीमंडल में फेरबदल हो सकता है और उसका कारण यह है की जो भी नाराज नेता है उन्हें पद देकर मनाया जा सकें। जानकारी के अनुसार कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर रंधावा राजस्थान के दौरे पर जयपुर में हैं। इस बीच उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा और सीएम अशोक गहलोत से हुई है।
ऐसे में खबरें है की दिल्ली से कोई बड़ा मैसेज आया है। जानकारी तो यह भी है की कांग्रेस नेताओं के बीच हुई चर्चा में संघठन विस्तार, नव निर्वाचित पदाधिकारियों की ट्रेनिंग और कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है। जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल बदलाव पर भी मोहर लग सकती है।