Rajasthan: सीएम गहलोत ने भाजपा को लेकर बोल दी बड़ी बात, कहा- सरकार गिराने के षड्यंत्र को नहीं भूली हैं जनता

Shivkishore | Tuesday, 17 Oct 2023 08:57:38 AM
Rajasthan: CM Gehlot said a big thing about BJP, said- public has not forgotten the conspiracy to topple the government.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में 25 नवंबर को वोटिंग होने जा रही और इस दिन वोटिंग के बाद 3 दिसंबर को चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे। लेकिन उसके पहले सभी राजनीतिक दल और नेता प्रचार प्रसार में जुट गए है। साथ ही सब अपनी अपनी जीत के दावे भी कर रहे है। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत न भी भाजपा पर निशाना साधा है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद कांग्रेस को मिलेगा और उसकी फिर सरकार बनेगी। इसके साथ ही गहलोत ने कहा, जनता उन तत्वों बीजेपी के बड़े बड़े नेताओं को चुनाव में सबक सिखाएगी जिन्होंने मेरी सरकार गिराने का षड्यंत्र रचा था।

सीएम गहलोत ने कहा की उस प्रकरण को लेकर जनता का गुस्सा अभी गया नहीं है। ऐसे में अब भाजपा को राजस्थान की जनता सबक सिखाने का काम करेगी। बता दें की इन पांच सालों के कार्यकाल में एक बार सीएम गहलोत की सरकार गिराने की कोशिश हुई थी और पायलट सहित कई नेता मानेसर में जाकर ठहरे थे। 

pc- abp news
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.