- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की गहलोत सरकार अपनी महत्वकांक्षी योजना को 10 अगस्त से शुरू करने जा रही है। पहले इसकी शुरूआत 30 अगस्त से होने वाली थी, लेकिन सीएम गहलोत ने एक बार फिर से इसकी डेट बदलकर और पहले की कर दी है। चुनावों से पहले गहलोत इस योजना को शुरू कर मास्टर स्ट्रोक लगाने जा रहे है।
जी हां आपको बता दे की सरकार की और से प्रदेश की महिलाओं को स्मार्ट फोन दिए जाने की डेट अब 10 अगस्त कर दी गई है। ऐसे में महिलाओं का एक और सपना अब जल्द साकार होने वाला हैं। दस अगस्त से इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत सरकार स्मार्ट फोन वितरित करने वाली हैं।
प्रथम चरण में 40 लाख महिला लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, इसके लिए प्रदेशभर में दस अगस्त से शिविरों का आयोजन किया जाएगा। शिविरों के आयोजन को लेकर शासन सचिव की और से संभागीय आयुक्त और जिला कलक्टरों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
किसको मिलेगा पहले लाभ
सरकारी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्राएं।
सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएं।
विधवा या एकल नारी पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी के तहत 100 कार्य दिवस (वर्ष 2022-23) पूर्ण करने वाले परिवार की मुखिया।
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की मुखिया।
PC- NDTV.IN