- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार के मुखिया सीएम अशोक गहलोत ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दे दी है। चुनावों से ठीक पहले इस घोषणा को सीएम गहलोत का बड़ा मास्टर स्ट्रोक माना रहा है। ऐसा इसलिए की लोगों को इसका सीधा सीधा फायदा होने वाला है। जी हां गहलोते ने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी रियायत देने की घोषणा कर दी।
मुख्यमंत्री ने सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल में आने वालेे फ्यूल सरचार्ज को हटाने की घोषणा कर दी। उन्होंने कहा कि फ्यूल चार्ज समाप्त करने से सरकार को करीब 2500 करोड़ रुपए तक का अतिरिक्त भार आएगा। उन्होंने कहा अब ये राशि सरकार बिजली कंपनियों को देकर उपभोक्ताओं को राहत देगी।
मुख्यमंत्री के घोषणा के अनुसार अब 200 यूनिट से अधिक उपभोग पर भी फ्यूल सरचार्ज नहीं लगेगा। अभी तक 200 यूनिट तक उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं पर फिक्स चार्ज के अलावा फ्यूल सरचार्ज और कई तरह के टैक्स वसूले जा रहे थे। लेकिन अब उन 8 लाख उपभोक्ताओं को भी लाभ होगा जो 200 यूनिट से ज्यादा का बिजली उपभोग कर रहे थे।
pc- aaj tak