- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आते जा रहे है सीएम अशोक गहलोत प्रदेश के लोगों को हर दिन नई सौगाते देते जा रहे है। सीएम गहलोत इस बार किसी भी हालात में प्रदेश में सरकार को रिपीट करवाना चाहते है। ऐसे में उनकी योजनाए लगातार चल रही है। अब उन्होंने राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन और रोजगार गारंटी एक्ट लाने की बात कही है।
जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को प्रदेश के 51 लाख 21 हजार 969 पेंशनरों के बैंक खातों में 1005 करोड़ 41 लाख 28 हजार 750 रुपए हस्तांतरित किए। सीएम ने राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी संवाद कार्यक्रम में मई-जून माह की बढ़ी हुई पेंशन राशि लोगों के खातों में ट्रांसफर की।
इस मौके पर सीएम ने कहा की आमजन को न्यूनतम आय और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने में कमी नहीं रखी जाएगी। राजस्थान विधानसभा के आगामी सत्र में सामाजिक सुरक्षा पेंशन और रोजगार गारंटी को लेकर एक्ट बनाएंगे। इससे प्रतिमाह न्यूनतम पेंशन राशि सहित हर वर्ष 15 प्रतिशत बढ़ोतरी सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन राजस्थान सरकार के सामाजिक सुरक्षा मॉडल का प्रमुख अंग है।
pc- aaj tak