Rajasthan: CM गहलोत और पायलट आज करेंगे खरगे से मुलाकात, दोनों को लेकर हो सकता है कोई बड़ा फैसला

Shivkishore | Monday, 29 May 2023 09:14:32 AM
Rajasthan: CM Gehlot and Pilot will meet Kharge today, a big decision can be taken regarding both

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में चुनावों से पहले कांग्रेस आलाकमान चाहता है की कैसे भी करके पायलट और गहलोत का मुद्दा सुलझा दिया जाए ताकी आने वाले चुनावों में पार्टी को नुकसान नहीं झेलना पड़े। इसी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया गया है। 

जानकारी के अनुसार ये दोनों नेता आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोनों नेता कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से भी मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों की माने तो विशेष तौर पर खरगे से मुलाकात के लिए ही पायलट और गहलोत को आज दिल्ली बुलाया गया है। 

खबरें तो यह भी है की दोनों नेताओं के आपस में भी बातचीत की संभावना है। पार्टी चाहती है की कर्नाटक की तरह राजस्थान में भी कांग्रेस आपसी एकजुटता के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरे ताकी पार्टी को चुनावों में जीत मिल सके है। आपको बता दें की सचिन पायलट ने सरकार को तीन मांगों को लेकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था जो कल खत्म होने जा रहा है। इसी के बीच आलाकमान ने ये बैठक बुलाई है। 

pc- navbharat



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.