Rajasthan: सीएम गहलोत ने माना उनके कई मौजूदा विधायक हार रहे चुनाव, इस बार दो महीने पहले तय हो जाएंगे टिकट!

Shivkishore | Friday, 16 Jun 2023 09:12:33 AM
Rajasthan: CM Gehlot admitted that many of his sitting MLAs are losing the elections, this time tickets will be decided two months in advance!

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों में अभी पांच महीने का समय बचा है, लेकिन सीएम अशोक गहलोत है की तैयारियों में अभी से ही लगे हुए है। उन्होंने यूथ कांग्रेस की बैठक में इस बार चुनाव से दो महीने पहले कांग्रेस के टिकट तय करवाने की पैरवी की है। इस बैठक मे बात करते हुए गहलोत ने यह भी माना है कि कई मौजूदा विधायक चुनाव भी हार रहे हैं।

उन्होंने कहा की हमारे कुछ एमएलए खुद ही कहते हैं कि मैं नहींं जीत पा रहा हूं। हम उनको पूछेंगे कि आप किसे मौका देना चाहते हो। सीएम गहलोत ने कहा दिल्ली में लंबी बैठकों का सिस्टम बंद होना चाहिए। दो महीने पहले टिकट फाइनल कर दें, जिसे टिकट मिलना है, उसे इशारा कर दें। वो लोग काम में लग जाएं।

इस मौके पर सीएम गहलोत ने कहा यूथ कांग्रेस के नेताओं को चाहिए कि अभी से प्रयास शुरू कर दें। हमने प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को भी कहा है, दो महीने पहले टिकट तय हो जाएं। जिन्हें टिकट मिलना है वह दो महीने पहले ही तय हो जाएं।

pc- IBC24


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.