- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शपथ ग्रहण करने के साथ ही पदभार भी ग्रहण कर लिया और उसके साथ ही वो एक्शन में भी नजर आ गए है। उन्होंने सबसे पहले पेपर लीक मामले में विशेष जांच समिति (एसआईटी) का गठन करने का फैसला लिया है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि भविष्य में पेपर लीक की घटना नहीं हो, इसलिए यह फैसला लिया गया है। भजन लाल शर्मा ने कहा कि इस मामले में अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी। इसके साथ ही संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और अपने घोषणापत्र का पूरी तरह पालना करते हुए काम करेंगे। हम उन समस्याओं पर काम करेंगे, जिनसे देश की जनता त्रस्त है। हम अंत्योदय योजना के तहत काम करेंगे।
pc- business-standard.com