- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अभी भले ही मंत्रिमंडल नहीं बना हो लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरे जोश के साथ काम करने में लगे है और पूरे तरीके से एक्टिव मोड पर हैं। पद संभालने के साथ ही जहां उन्होंने दिल्ली के दो दौरे कर लिए है वहीं प्रदेश को लेकर भी कई फैसले उन्होंने ले लिए है। अब सीएम ने बैठकें कर राज्य की कानून व्यवस्था को सही करने के साथ ही कोविड के निपटने के निर्देश जारी कर रहे हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसी बीच सीएम भजन लाल ने एक बड़ा निर्णय किया है। वित्त विभाग के जरिए एक बड़ा आदेश जारी किया है। सीएम ने शुक्रवार को पुलिस महकमे के सभी बड़े अधिकारियों की बैठक ली और साफ साफ कह दिया की महिला सुरक्षा के मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
इसके साथ ही सीएम भजनलाल ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को लेकर भी चिंता जाहीर की और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय को निर्देश दिए और अलर्ट रहने के लिए कहा। बता दें कर प्रदेश में भी लगातार कोराना के मरीज बढ़ रहे है।
pc- moneycontrol-com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।