- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में राज बदल गया और उसके साथ ही रिवाज भी। प्रदेश के सीएम भी बदल गए हैं। ऐसे में नए मुख्यमंत्री भजनलाल लगातार काम करने के साथ साथ कई बड़े एक्शन भी ले रहे हैं। पुरानी सरकार के कई फैसलों पर जांच बिठा दी हैं तो कई योजनाओं नाम बदलने के साथ ही कुछ को बंद भी किया है। इसके साथ ही वो मौका मिलते ही कांग्रेस पर निशाना साधने से भी नहीं चूक रहे है।
ऐस में सीएम भजनलाल शर्मा बुधवार को प्रदेश के बाड़मेर जिले के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने सरकारक कांग्रेस पर निशाना साधा। इस मौके पर सीएम ने कहा की भाजपा की मोदी सरकार ने चुनाव में दो वादे किए थे, धारा 370 हटाएंगे और राम मंदिर मंदिर बनाएंगे।
उन्होंने कहा की विरोधी पार्टी ने दोनों ही वादों को बीजेपी का जुमला बताया था। लेकिन, हमने दोनों ही वादे पूरे किए हैं। हमें धारा भी हटाई और राम मंदिर भी बनाया। उन्होंने कहा- रामलला भी जानते हैं कि किसे बुलाना है और किसे नहीं। उनकी मति मारी गई जो वे तो दर्शन करने भी नहीं आए।
pc- ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।