- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। सीएम बनने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहली बार दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने कई बड़े नेताओं के साथ में मुलाकात की साथ ही भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर लगभग सहमति बन गई है। रविवार शाम को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर मंत्रिमंडल को लेकर करीब डेढ़ घंटे बैठक चली।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पहले चरण में करीब 15 से 17 मंत्री बनाए जाएंगे। दोपहर 1 बजे सीएम स्पेशल प्लेन से दिल्ली रवाना हुए और उसके बाद ये बैठके के हुई। बता दें की सीएम के साथ डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी साथ रहें।
बता दें की इस दौरान तीनों नेताओं ने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म से भी मुलाकात की और उसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से भी तीनों नेताओं ने मुलाकात की। बता दें की बैठकों के बाद अनुमान लगाया जा रहा है की राजस्थान में जल्द ही कैबिनेट गठन हो सकता है।
pc- news18 hindi