- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा शपथ ग्रहण के बाद पहली बार अपने गृह जिले भरतपुर के दौरे पर रहे। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद वो सीधे मथुरा के गोवर्धन गिरिराज दर्शन करने पहुंचे। लेकिन बीच में ही उनकी गाड़ी उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर पूंछरी का लौठा के पास नाली में फंस गई। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और वो बाल-बाल बच गए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हाथों हाथ पुलिस ने काफिले में चल रही दूसरी कार से मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बैठाकर गोवर्धन गिरिराज पहुंचाया। जहां उन्होंने अपनी पत्नी के साथ गिर्राज बाबा के दर्शन किए और प्रदेश की खुशहाली और सृमद्धि की कामना की और उसके बाद वो जयपुर के लिए लौट गए।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा का सत्र आज से शुरू हो रहा है। बीजेपी के भजनलाल सरकार का यह पहला सत्र है। दो दिनों में पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों को विधायक पद की शपथ दिलाई जाएगी और दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
pc- aaj tak
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।