- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त हो जाने के बाद कांग्रेस के बड़े नेता दिल्ली में रूके हुए है। दिल्ली में एक दिवसीय ’संकल्प सत्याग्रह’ में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा की बीजेपी राहुल गांधी पर आरोप लगा रही है कि उन्होंने मोदी सरनेम का इस्तेमाल कर ओबीसी समाज को अपमानित किया है।
ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधीने ने एक ओबीसी के उम्मीदवार को तीसरी बार राजस्थान का सीएम बनाया है, इससे बड़ा संदेश ओबीसी के लिए और क्या होगा। सीएम गहलोत ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ओबीसी समुदाय से आते हैं।
आपकों बता दें कि सूरत कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से ही कांग्रेस हमलावर हो रही है और भाजपा के नेता भी इस मामले में लगातार कांग्रेस को जवाब दे रहे है।