- SHARE
-
इंटरनेट डेेस्क। राजस्थान में नए सीएम बने भजनलाल शर्मा अपनी पहली परीक्षा में ही फैल हो गए। जी हां प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बाद पहली बार उपचुनाव हुए और वो भी एक ही महीने के बाद और इस एक ही महीने में सीएम भजनलाल का वो मंत्री चुनाव हार गया जो विधायक बनने से पहले ही मंत्री बना दिया गया।
जी हां भजनलाल कैबिनेट के स्वतंत्र प्रभार वाले कृषि विपणन राज्यमंत्री सुरेंद्र पाल टीटी श्रीगंगानगर के करणपुर से विधानसभा का चुनाव हार गए। वह भी तब जबकि भाजपा को राजस्थान में सरकार बनाए अभी एक महीना भी नहीं हुआ है।
हालांकि ये चुनाव भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का चुनाव था और वो भी इसलिए की पहली बार भाजपा ने किसी प्रत्याशी को चुनाव जीतने से पहले मंत्री बनाया था, ताकि उनकी जीत सुनिश्चित की जा सके और ऐसे में भी पार्टी का हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब सरकार की जबरदस्त तरीके से किरकिरी हो रही है।
pc- ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।