- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पद भार ग्रहण करें लगभग 2 महीने के आस पास का समय हो चुका है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल पदभार संभालने के बाद 5 जनवरी यानी के सोमवार को पहली बार अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचे, जहां उनके आगमन पर ग्रामीणों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।
मीडिया रिपोेटर्स की माने तो सीएम के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे और बुजुर्ग एकत्रित हुए। वहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी नंगे पांव पूरे गांव में चक्कर लगाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। अपने पैतृक गांव अटारी पहुंचने के बाद सबसे पहले उन्होंने अपनी कुलदेवी की पूजा अर्चना की।
इसके बाद हजारों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। तो वहीं छत पर खड़ी महिलाओं और बच्चों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जनसभा में भी शामिल हुए। इसके बाद अपने पैतृक निवास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया।
pc- amar ujala
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।