- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जब से पद संभाला है वो लगातार काम कर रहे है। उन्होंने अब तक कई ऐसे फैसले किए है जो पुरानी सरकार से जुड़े थे। साथ ही पुरानी सरकार के कई फैसलों को उन्होंने पलटा भी है। इसके साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार की एक योजना का नाम भी बदल दिया है और वो है इंदिरा रसाई योजना।
इस योजना का नाम बदलने के साथ ही सीएम भजनलाल ने कहा की पिछली सरकार के समय इंदिरा रसोई योजना में धांधली की गई थी। इस योजना का पूरा फायदा नहीं मिल रहा था ऐसे में इंदिरा रसोई का नाम बदल कर अन्नपूर्णा रसोई किया गया है।
उन्होंने साथ ही कहा की जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है और जिनके माध्यम से भ्रष्टाचार हुए हैं, हम उनकी जांच कराएंगे। जो भी दोषी पाया गया उसको सजा देने का काम भी हमारी सरकार करेगी। बता दें की मुख्यमंत्री बनने के बाद भजनलाल शर्मा पहली बार मंगलवार को उदयपुर यात्रा पर थे और यहां नाई गांव में भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही है।
pc- moneycontrol.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।