Rajasthan: सीएम के काफिले से भिड़ी कार, तीन पुलिसकर्मी घायल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने तुरंत किया ऐसा

Hanuman | Wednesday, 11 Dec 2024 05:26:10 PM
Rajasthan: Car collided with CM's convoy, three policemen injured, Chief Minister Bhajanlal Sharma immediately did this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के काफिले के साथ एक बड़ा सडक़ हादसा हुआ। भजनलाल शर्मा के काफिले से एक कार के टकराने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

जिसमें से दो को गंभीर हालत में  महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय सीएम भजनलाल शर्मा खुद काफिले में मौजूद थे। ये सडक़ हादसा जगतपुरा स्थित अक्षय पात्र के पास हुआ। इस दौरान सीएम भजनलाल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों की सहायता की। खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा ने अपनी गाड़ी रुकवाई और घायलों को देखने खुद नीचे उतरे।

इसके बाद सीएम भजनलाल ने घायलों को अपनी गाड़ी में बिठाकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के बीच जयपुर में ये सडक़ हादसा हुआ है। सडक़ हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद घायलों के साथ अस्पताल जाने के लिए निकले। आज हुए इस हादसे में दो बोलेरो और एक अर्टिगा क्षतिग्रस्त हुई है।

PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.