- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार का इंतजार अब बहुत ज्यादा लंबा खींचता जा रहा है। प्रदेश के हर किसी व्यक्ति को यही इंतजार है की अब कब तक और नए मंत्रिमंडल का इंतजार करना होगा। इसके साथ ही नए विधायकों जिन्होंने मंत्री बनने का सपना देख रखा उनकी भी टेंशन बढ़ती जा रही है। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर दिल्ली से हरी झंडी का इंतजार खत्म ही नहीं हो रहा है।
वहीं कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सरकार पर लगातार हमलावर बनी हुई है। उधर, मुख्यमंत्री की पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से भी लम्बी मंत्रणा हुई है। बता दें की राजस्थान में चुनाव परिणाम आए 27 दिन हो चुके हैं और मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री को शपथ लिए हुए 15 दिन हो चुके हैं।
लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया है की मंत्रिमंडल कब बनेगा। दिल्ली में मंत्रिमंडल को लेकर बैठक भी हो चुकी है, लेकिन अभी तक नामों की घोषणा नहीं हो सकी है। वहीं आज भी मंत्रिमंडल गठन को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं है।
pc- ndtv raj
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।