- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार कब होगा, किसी को कुछ पता नहीं है। लेकिन कयासों का बाजार गर्म है और इन कयासों में ही मंत्रिमंडल रोज बनते जा रहा है। जहां पहले 27 दिसंबर को मंत्रिमंडल शपथ लेने वाला था वो और आगे खिसक गया है और अब भी किसी को यह पता नहीं है की कब ये शपथ ग्रहण होगा।
मीडिया रिपोटर्स की मान ले तो राजस्थान में कैबिनेट विस्तार पर जारी सस्पेंस जल्द समाप्त होने वाला है। बताया जा रहा है की जयपुर के बाहर के विधायकों को फोन कर बुलाया गया है। लेकिन उसके बाद भी एक बार फिर से शपथ ग्रहण टल गया है। इधर राजधानी जयपुर स्थित राजभवन में शपथ ग्रहण की तैयारियां जारी है।
मालूम हो कि 3 दिसंबर को राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का रिजल्ट भी आया था। तीनों राज्यों में भाजपा को जीत मिली थी। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की नई सरकार का कैबिनेट विस्तार हो चुका है। ऐसे में अब सबकी निगाहें राजस्थान की ओर ही टिकी है। इस बीच अब खबर ये है की जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, लेकिन कब ये किसी को पता नहीं है।
pc- etv bharat
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।