- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सीएम को शपथ लिए आज पूरे 10 दिन हो गए है और इन दस दिनों में अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो सका है। लेकिन अब तैयारियां लगभग पूरी है और इसके लिए राजभवन में भी तैयारियां शुरू हो चुकी है। दिल्ली से मंत्रिमंडल पर मुहर लग चुकी है और तय हो चुका है की कौन मंत्री बनेगा और कौन नहीं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पहले फेज़ में एक दर्जन मंत्री बनाए जा सकते है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के पहले फेज़ में एक दर्जन के करीब मंत्री बनाये जाएंगे। इसको लेकर प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी कह चुके है की अभी एक छोटा मंत्रीमंडल बनेगा।
हालांकि असल तस्वीर मंत्रियों के नामों की आधिकारिक घोषणा होने के बाद ही साफ़ होगी वो इसलिए की सारे फैसले दिल्ली से ही हो रहे है। भजनलाल सरकार का मंत्रिमंडल कैसा होगा? इसे लेकर फिलहाल कयास और चर्चाओं का बाज़ार गरम है। लेकिन घोषणा के बाद ही तय होगा की कौन कौन मंत्री बनेंगे।
pc- hindustan
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।